ब्रेकिंग न्यूज

UP में 427 फार्मेसी कॉलेज की NOC रद


यूपी में 427 फार्मेसी कॉलेज के खिलाफ एक्शन लिया गया हैं। डी फार्मा यानी डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स के लिए प्रदेश के 427 निजी कॉलेजों को मिली एनओसी निरस्त कर दी गई है।बड़ी बात यह हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद सभी 75 जिलों के जिलाधिकारी ने जांच की थी। जांच में 427 कॉलेजों की एनओसी जारी करने में गड़बड़ी की पुष्टि हुई।इन सभी 427 कॉलेज की मान्यता रद करते हुए लाइफटाइम कोर्स चलाने पर पाबंदी लगा दी गई।एनओसी जारी होने के बाद एफिडेविट में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर शासन ने जिलों में जिलाधिकारी स्तर से जांच कराई गई। जिलाधिकारी के लेवल पर एफिडेविट में बताई गई बातों की फिजिकल जांच कराने पर खेल खुला है।फार्मेसी कॉलेज चलाने के लिए एनओसी लेने वालों ने जमकर गुमराह करने का काम किया है। कुछ महाविद्यालय तो ऐसे निकले कानपुर देहात में कॉलेज चला रहे हैं और एफिडेविट में उरई की जमीन को दिखा दिया है। इसी तरह डिग्री या इंटर कॉलेज की जमीन को भी एफिडेविट में दिखाया गया है। मौके पर जांच में वहां पर कोई भवन ही नहीं मिला।सत्र 2023-24 के लिए पोर्टल खुलने पर 1243 कॉलेजों को एनओसी जारी कर दी गई। इसमें गड़बड़ी की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने 23 मार्च को जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमिटी बनाई गई। इन कमिटियों ने रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हुई।

कोई टिप्पणी नहीं