SP के निर्देश पर साइबर सेल ने 83000 रुपए वापस कराया,पीड़ितों ने कहा धन्यवाद
सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की जिसके फलस्वरूप 24.06.2023 से 01.07.2023 तक साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा चार प्रार्थना पत्रों के कुल 83,061/- रुपये वापस कराये गये, सुभाष कुमार पाण्डेय ने 24.06.2023 शिकायत दर्ज करायी कौशलेश कुमार दुबे द्वारा 8.06.2023 को शिकायत दर्ज करायी गयी अन्य सभी शिकायत पत्रों पर साइबर टीम द्वारा तत्पर्ता से कार्य करते हुये चार शिकायतकर्ता के खाता में कुल- 83,061 रूपये वापस कराये गये। शिकायतकर्ता द्वारा सुलतानपुर पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायत होने पर 1930 टोल फ्री पर कॉल करें, साथ हो https://www.cybercrime.gov.inपर शिकायत दर्ज कराये ।
कोई टिप्पणी नहीं