ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम की कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम की कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने ‘मेरी माटी मेरा देश‘ मिट्टी को नमन, वीरों को वन्दन आदि कार्यक्रमों को मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों/विभागों को यथा समय सभी तैयारियाँ करने हेतु निर्देशित किया । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बन्ध में समय से पहले सभी तैयारियाँ करने हेतु निर्देशित किया । ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा पिछले साल 15 अगस्त (तिरंगा झण्डा पर ध्यान केन्द्रित) की भाॅति इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, जिसके क्रम में आगामी 09 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 तक ग्राम पंचायतों/स्थानीय निकायों, छोटे शहरों आदि में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसी प्रकार 15 से 20 अगस्त, 2023 तक ब्लाकों, नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार एक जनपद स्तरीय कार्यक्रम भी किया जाना प्रस्तावित है।     जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी स्तर पर मनाया जाना प्रस्तावित हुआ है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कर्तव्य पथ नई दिल्ली, सी.जी. सिटी लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर, स्थानीय निकाय स्तर पर शिलाफलकम की स्थापना, पंच प्रण शपथ, वसुधा वंदन,  वीरों को  वंदन, ध्वजारोहण राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, बीडीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में जारी शासनादेश को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, समस्त एसडीएम,  जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, सिओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं