ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवती व दो युवकों को पकड़ा


 लखनऊ रायबरेली जिले में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने होटल संचालक समेत दो युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इस काम में होटल संचालक के साथ ही वहां के कर्मचारी भी शामिल थे।पूरा मामला हरचंदपुर थाना इलाके के वृंदावन होटल का है। यहां काफी दिनों से पुलिस को अनैतिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिल रही थी। बुधवार देर रात क्षेत्राधिकारी महाराजगंज अरुण नौहार की अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी की तो यहां तीन युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले गए।पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। पुलिस ने तीन युवतियों समेत होटल संचालक और दो पुरुषों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ महाराजगंज ने बताया कि वृंदावन होटल से सूचना मिली कि यहां पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। छापेमारी की गई तो कुछ लोगों को पकड़ा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं