ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों के सम्बन्ध में किया निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने आगामी दो दिवसीय 11 व 12 जून को केन्द्रीय विद्यालय अमहट में सूर्यदेव मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा भारती एवं राष्ट्र सेविका समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रस्तावित निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों के सम्बन्ध में निरीक्षण/बैठक आयोजित की । जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय अमहट के प्रांगण में आयोजित होने वाले उक्त स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों यथा-कैम्प (टेन्ट की व्यवस्था), साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, मेडिकल किट, स्ट्रेचर, एम्बुलेन्स, चिकित्सकों की उपलब्धता, मेडिकल काउण्टर, सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई, शहर में प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर जन जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों व आम जनमानस से अपील करते हुए कहा गया कि उक्त दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग कर ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ उठायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य के0पी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन, अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।        

कोई टिप्पणी नहीं