ब्रेकिंग न्यूज

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार,8 गिरफ्तार


वाराणसी जिले में लक्ष्मी माता मंदिर सोनातालाब के समीप बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट में रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित किए जा रहे हुक्का बार में  अपर पुलिस अधीक्षक सारनाथ ने फोर्स के साथ छापा मारा। पुलिस के छापे की भनक लगते ही संचालक फरार हो गया। पुलिस मौके से हुक्का, पाइप, मादक पदार्थ सहित अन्य सामान बरामद कर 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वाराणसी के विभिन्न इलाकों में प्रतिबंध के बावजूद हुक्का बार का संचालन हो रहा है।  सारनाथ क्षेत्र में लक्ष्मी माता मंदिर सोनातालाब के समीप हुक्का बार का संचालन कई महीनों से हो रहा था। हुक्का बार के संचालक की सूचना स्थानीय अभिसूचना इकाई ने पुलिस को दी।सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक सारनाथ राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस ने  हुक्का पीते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस अधीक्षक सारनाथ ने बताया कि आठ हुक्का, 12 पाइप, मादक पदार्थ बरामद किया गया है। हुक्का बार संचालक मौके से भाग गया है। सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं