ब्रेकिंग न्यूज

सरकार की योजनाओं ने बदली गरीबों की जिंदगी - सांसद मेनका गांधी


पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के तीसरे दिन सुलतानपुर, दोस्तपुर एवं  कादीपुर के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में एक दर्जन से अधिक चुनावी जनसभा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने सेमरी स्थित राज मांटेसरी स्कूल में यूपी बोर्ड की परीक्षा में तीसरा स्थान लाने वाली श्रेयांशी सिंह को सम्मानित किया।इसके अलावा यहां पर दो दर्जन से अधिक मेधावी बच्चों को और भी सम्मानित किया।श्रीमती गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर में मेधा की कमी नहीं है।सुल्तानपुर के बच्चों ने देश व विदेश में अपनी प्रतिभा के बल पर परचम लहराया है।श्रीमती गांधी ने विद्यालय के प्रबंधक व अध्यापकों से बच्चों को धार्मिक ग्रंथ कुरान,बाइबल व गीता आदि पढ़ाने की सलाह दी।उन्होंने बताया की कुरान उन्होंने 40-50 बार पढ़ी है।उन्होंने कहा कोई धर्म व कौम हिंसा की बात नही करता।सभी आपस में प्रेम व भाईचारा को बढ़ाने की बात करते है।उन्होंने बताया प्रॉफिट मोहम्मद साहब खुद शाकाहारी थे।उन्होंने कहा बच्चों को सभी धर्मों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।उन्होंने बच्चों को स्कूल व घरों पर पेड़ लगाने,स्वच्छता अभियान चलाने व अंग्रेजी सीखने की सलाह दी।वही श्रीमती गांधी ने सुलतानपुर के अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल, कादीपुर अध्यक्ष प्रत्याशी आनन्द कृष्ण जायसवाल एवं दोस्तपुर अध्यक्ष प्रत्याशी सोनी गौतम व सभासदों को जिताने की अपील की।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय, आवास, गैस कनेक्शन,मुफ्त अनाज आदि देकर गरीबों की जिंदगी को बदलने का काम किया है।उन्होंने कहा दोस्तपुर व कादीपुर नगर पंचायत में इस बार मिथक टूटेगा।अगला चेयरमैन भाजपा का ही होगा।श्रीमती गांधी ने कहा कि बिरसिंहपुर में डॉक्टरों की तैनाती के लिए उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है। बहुत जल्द 10 चिकित्सक अस्पताल को मिल जाएंगे। श्रीमती गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर जिले में शीघ्र ही अमरनाथ यात्रा पंजीयन केंद्र की सुविधा भी शुरू की जाएगी।श्रीमती गांधी ने दिल्ली में महिला खिलाड़ियों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि महिला खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है, देश में कानून से बढ़कर कोई भी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं