ब्रेकिंग न्यूज

अलीगढ़ में सीएम योगी ने कहा सरकार बनने के बाद हमने ताले का सही इस्तेमाल किया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव को लेकर रविवार को अलीगढ़ और बदायूं में चुनावी सभा को संबोधित किया। अलीगढ़ में उन्होंने कहा BJP सरकार बनने के बाद हमने ताले का सही इस्तेमाल किया। दंगों, माफिया और गुंडों पर ताला लगा दिया। वहीं बदायूं में उन्होंने कहा ग्लोबल इंवेस्टर समिट के प्रोजेक्ट जमीन पर उतरेंगे तो प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी।अलीगढ़ में मुख्यमंत्री ने कहा पहले लोग अलीगढ़ आने से डरते थे कि पता नहीं कब दंगा हो जाए। लेकिन अब आप देखते होंगे कोई माफिया-अपराधी सीना तान कर नहीं चल सकता। अलीगढ़ ताला नगरी के रूप में विख्यात है। ताला, तालीम और तहजीब इस जिले की पहचान थी। लेकिन जातिवादी सोच के परिवारवादी दलों ने ताला उद्योग को बंद करने काम किया।मुख्यमंत्री योगी ने कहा हमने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को जमीन देने वाले महाराज महेंद्र सिंह के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यहां मेधावी अपना भविष्य निखार सकेंगे।देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर का एक हिस्सा अलीगढ़ में बन रहा है। गाजियाबाद से अलीगढ़ होते हुए कानपुर के फोरलेन हाईवे का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। साथ ही यहां हरदुआगंज में पावर प्लांट का काम शुरू हो चुका है।मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के मेयर  चेयरमैन और पार्षद होंगे तो सुविधाओं के लिए जितना पैसा लगेगा, डबल इंजन की सरकार उपलब्ध कराएगी। हरदुआगंज पावर प्लांट से अब ऊर्जा उत्पादन का केंद्र अलीगढ़ बना है। सपा-बसपा ने समाज को जाति के आधार पर बांटने का काम किया। इन्होंने तुष्टिकरण किया हमने सशक्तिकरण पर काम किया।बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर सुविधाओं के साथ जीना हर नागरिक का अधिकार है। स्मार्ट सड़कें और चमचमाती स्ट्रीट लाइटों की रोशनी समेत शुद्ध पेयजल व बेहतर सफाई व्यवस्था केवल भाजपा के शासन में संभव है। पहले यहां के नेता युवाओं को तमंचा थमाते थे गोकशी कराते थे। जबकि इस सरकार में युवा टेबलेट लेकर घूम रहे हैं और गौसेवकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।शहर के इस्लामियां इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित जनसभा में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री 20 मिनट तक यहां मौजूद हजारों की भीड़ से रूबरू हुए। कहा कि उत्तर प्रदेश अब दंगे के नाम से नहीं बल्कि दीपोत्सव के आयोजन से पहचाना जाता है और ऐसा डबल इंजन की भाजपा सरकार में ही संभव हुआ है। युवा टेबलेट के जरिये डिजिटल इंडिया की ओर आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं