ब्रेकिंग न्यूज

वाहनों से कीमती सामान चुराने वाले अरेस्ट

 


लखनऊ में चिहनट पुलिस ने कार के साइलेंसर और बोनट पर स्प्रे डालकर टप्पेबाजी करने वाले तमिल गिरोह को पकड़ा है। यह लोग दिल्ली में झोपड़ पट्टी में रहकर देश भर में घूम-घूम कर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इसकी जानकारी DCP पूर्वी  ने दी। उन्होंने बताया गिरोह के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।विभूतिखंड ACP  ने बताया कि चिनहट इंस्पेक्टर आलोक राव की टीम ने चिनहट तिराहा के पास से सहादरा न्यू दिल्ली झोपड़पट्टी निवासी सुमित तमिल, न्यू दिल्ली शीलमपुर निवासी आकाश तमिल और सहादरा पुल झुग्गी निवासी अर्जुन तमिल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हम लोग शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों को ट्रैफिक में रुकते ही मोबिल स्प्रे से साइलैंसर में स्प्रे कर देते हैं।जिसके बाद वाहन चालक को तेल गिरने और गाड़ी से धुआं देने के बहाने गाड़ी रुकवा लेते। जैसे ही चालक गाड़ी से उतर कर पीछे या आगे देखने के लिये जाते है, उसी दौरान मौका पाकर गाड़ी में रखा कीमती सामान चुरा कर भाग जाते। वहीं पुलिस की पकड़ में न आएं इसके लिए हर 15 दिनों में शहर बदलकर घटनाओं को अंजाम देते। पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं