बैंक आफ बड़ौदा ने जिलाधिकारी कार्यालय में लगाया वाटर कूलर
सुलतानपुर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से आम जनमानस के लिये स्वच्छ व शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर/आरओ की स्थापना की गयी है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबन्धक क्षेत्रीय प्रमुख ब्रम्हानन्द द्विवेदी के साथ अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले लोगों को स्वच्छ व शीतल पेयजल की बेहतर सुविधा मुहैया करायी गयी है। उन्होंने जनहित में किये गये कार्य के लिये बैंक ऑफ बड़ौदा की सराहना की। बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबन्धक क्षेत्रीय प्रमुख ने अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा अनुराग शंखवार को निर्देशित करते हुए कहा कि वाटर कूलर/आरओ का समय-समय पर मेन्टीनेन्स कराते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं