ब्रेकिंग न्यूज

आज 20 शहरों में बरसात का यलो और 17 में ऑरेंज अलर्ट


उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली धूप और चिलचिलाती गर्मी से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 28 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं। जिससे हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। गुरुवार को 20 शहर में यलो और 17 शहर में आंधी-पानी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।लखनऊ और सुलतानपुर  में सुबह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। कुछ इलाकों में तेज तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। आसमान में बादल छाए हैं। तेज हवाएं भी चल रही हैं। उधर कानपुर में देर रात आंधी आई। आसपास के जिलों में 4 दिन के लिए बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज से 28 मई तक 62 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान जताया है।CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी  ने बताया कि 28 मई तक बारिश के आसार बने हुए हैं। 30 मई तक भी बारिश हो सकती है। हालांकि वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। ईस्ट यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है।उत्तर प्रदेश में बीते बुधवार को 14 जिलों में बारिश दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा बारिश 6 मिमी. बिजनौर में दर्ज की गई। कुशीनगर और मुरादाबाद में भी बारिश रिकॉर्ड की गई। बिजनौर और मेरठ में बारिश से 7 डिग्री तक तापमान गिर गया इससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। वहीं सुबह से ही चल रही ठंडी हवाओं ने उन जिलों का तापमान गिरा दिया जहां बारिश नहीं भी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं