ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में आज 1 लाख 41 हजार वोटर चुनेंगे एक नगरपालिका व चार नगर पंचायत अध्यक्ष


दूसरे चरण के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।सुलतानपुर जिले में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। जिले में 162 मतदान केंद्रों के लिए 162 पोलिंग पार्टिया पहुंच चुकी हैं।जिले में नगर पालिका सुल्तानपुर, नगर पंचायत लंभुआ, कोइरीपुर, दोस्तपुर व कादीपुर में इस बार कुल 1,41,123 वोटर मतदान करेंगे।

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 73766 व महिला मतदाताओं की संख्या 67357 है। मतदान के लिए कुल 59 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 162 स्थानों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 19 केंद्रों को संवेदनशील 20 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।जिले में नगर पालिका सुल्तानपुर, नगर पंचायत लंभुआ, कोइरीपुर, दोस्तपुर व कादीपुर में इस बार कुल 1,41,123 वोटर मतदान करेंगे।

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 73766 व महिला मतदाताओं की संख्या 67357 है। मतदान के लिए कुल 59 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 162 स्थानों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 19 केंद्रों को संवेदनशील 20 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं में विश्वास पैदा करने का काम किया है।

नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर, नगर पंचायत कादीपुर, दोस्तपुर, लंभुआ व कोइरीपुर में कुल 71 वार्डों के लिए चुनाव हो रहे हैं। सुल्तानपुर नगर पालिका में 94 हजार 594, कादीपुर में 7 हजार 811, दोस्तपुर में 12 हजार 326, कोइरीपुर में 7 हजार 794 व लंभुआ में 18 हजार 598 मतदाता है।शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 59 मतदान केंद्र व 162 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 7 जोनल व 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। छह उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जो शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए कार्य करेगी। मतदान कार्य में 14 आरओ और 24 एआरओ तैनात रहेंगे। इस तरह मतदान कार्य में 843 मतदान कार्मिक हिस्सा लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं