ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त किये जाने के सम्बन्ध में ठेकेदार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के दिये निर्देश


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज शनिवार को अतिशीघ्र संचालित किये जाने/उद्घाटन के दृष्टिगत नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त विशेष चिकित्सालय, बिरसिंहपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों के साथ किया। निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्ण पाया गया तथा हॉस्पिटल में सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे-विद्युत, पानी की सप्लाई, मेडिकल किट, बेड, डिस्पेन्सरी हाॅल, ट्रीटमेन्ट रूम, एम.ओ. रूम, फार्मासिस्ट रूम, बेडेड वार्ड, फीजियोथैरेपी वार्ड सहित इत्यादि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी  द्वारा नवनिर्मित हास्पिटल के फर्श की टाइल टुटी होने, खिड़की सहित अन्य निर्माण में प्रयुक्त सामग्री मानक के अनुरूप न होने व घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने के दृष्टिगत अधिशाषी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर आज ही हमें अवगत करायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तत्कालीन ठेकेदार का कोई भी बचा हुआ भुगतान न किया जाय।    जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गयी, तो उन्होंने बताया कि 01 सीएमएस, 15 स्टाफ नर्स, 04 फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की भी नियुक्ति हो चुकी है, जिसमें से 07 चिकित्सको द्वारा योगदान आख्या भी प्रस्तुत किया जा चुका है।  जिलाधिकारी द्वारा बिरसिंहपुर चिकित्सालय से एक ए.सी. अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया ।

उन्होंने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि हास्पिटल में रखे सामानों की सुरक्षा व परिसर की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आधारभूत सुविधाएं जल्द से जल्द सुनिश्चित कर ली जाय, ताकि आम जनमानस को चिकित्सा व स्वास्थ्य लाभ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव,  पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर,  खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर डाॅ0 संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं