ब्रेकिंग न्यूज

पत्नी ने नौकरी पाने के लिए पति को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बांदा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति की सरकारी नौकरी पाने के लिए पत्नी ने फेसबुक फ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए प्रेमी से खुद को कमरे के अंदर बंद करवा लिया। फिर दरवाजा पीटकर चीखने-चिल्लाने लगी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी सिर रखकर घंटों रोती रही। यही नहीं पति के भाई पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जब महिला के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो उसके अफेयर की बात सामने आई। फिर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को उठाया कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। वारदात 17 अप्रैल की है। गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम प्रदीप चोरिया उर्फ रामू (40) है। वह एक सरकारी कॉलेज में क्लर्क तैनात था। जबकि हत्यारोपी पत्नी का नाम ज्योति है। दोनों की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं। पूछताछ में ज्योति ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पति के साथ कभी नहीं बनी। वो खुल के जी नहीं पा रही थी। इसलिए पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके लिए फेसबुक पर संजय सिंह से दोस्ती की। उसे पैसों और शादी का लालच दिया। वो भी बहकावे में आ गया। इसके बाद 17 अप्रैल की रात संजय और उसके दोस्त को घर पर बुलाया। पति प्रदीप घर के ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे।सबसे पहले हम लोगों ने घर का सीसीटीवी कैमरे बंद किया। इसके बाद संजय और उसके दोस्त ने प्रदीप की गला रेतकर हत्या कर दी। फिर संजय से मैंने खुद को कमरे के अंदर बंद करवाया। जब मुझे लगा कि संजय और उसका दोस्त काफी दूर निकल गए हैं। तब मैंने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। मुझे दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। फिर पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना पाकर मैं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पत्नी ज्योति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के भाई पर संपत्ति विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया था। स्थानीय लोगों से पता चला कि घटना वाली रात प्रदीप के साथ दो लोग घूम रहे थे। फिर पुलिस ने जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सबसे पहले प्रदीप के भाई से पूछताछ की गई तो बार-बार कहता रहा है कि उसने हत्या नहीं की है। इसके बाद सर्विलांस टीम ने​ ज्योति के फोन कॉल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो पता चला कि वह फेसबुक पर संजय सिंह नाम के युवक के संपर्क में थी। इसी साल जनवरी और मार्च में दोनों ने मुलाकात भी की।शक के बिना पर पुलिस ने ज्योति और संजय को उठाकर थाने ले आई। पहले तो दोनों ने आनाकानी की लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों से सच्चाई बता दी। फिलहाल पुलिस ने पत्नी ज्योति संजय सिंह और राघवेंद्र को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस फेसबुक फ्रेंड के साथ मिलकर ज्योति ने अपने पति की हत्या की है। वो हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जांच में सामने आया है कि संजय 2021 में कोतवाली नगर में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं