ब्रेकिंग न्यूज

फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट का खुलासा, दो गिरफ्तार


बरेली में इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट नाम से फर्जी कॉलेज का संचालन हो रहा था। पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को कॉलेज में छापा मारा। जांच में फर्जी संचालन की पुष्टि के बाद कॉलेज को बंद करा दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें कथित प्राचार्य भी शामिल है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है यह गिरोह 500 से ज्यादा छात्रों के DMLT, D Pharma, ANM, GNM में एडमिशन कर चुका है। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पुलिस ने विनोद यादव निवासी  मेगा सिटी कॉलोनी संजयनगर थाना बारादरी जनपद बरेली और ,जगदीश चन्द्रा पुत्र आनन्द प्रसाद निवासी आदर्श कॉलोनी रूद्रपुर उधम सिंह नगर, उत्तराखंड हाल निवासी ब्लॉक सी राजेन्द्रनगर थाना प्रेमनगर जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से संस्था से जुड़े फर्जी कागजात बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ चौकी इंचार्ज  की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है।पकड़े गए आरोपी विनोद यादव और जगदीश चन्द्रा द्वारा स्टेट पैरामेडिकल फैकल्टी लखनऊ का फर्जी Affiliation certificate तैयार करके पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के नाम से एक फर्जी इंस्टीट्यूट खोला गया। जिसके बाद विभिन्न पैरामेडिकल कोर्स DMLT, B Pharma, D Pharma, ANM, GNM, OT, DPT, X-RAY, CMS, B.SC nursing course इत्यादि कोर्स कराने के नाम पर विभिन्न समाचार पत्रों के विज्ञापन देकर छात्रों के फर्जी एडमिशन किए गए। उन्हें एडमिट कार्ड जारी किए गये। आरोपी विनोद यादव इस संस्था के मालिक है तथा जगदीश चन्द्रा द्वारा संस्था में कथित रूप से प्रधानाचार्य का कार्य किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि अभी तक पता चला है कि इनके द्वारा इस संस्था में 500 से अधिक छात्रों के एडमिशन किया जाना ज्ञात हुआ है। इस संस्था के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं