ब्रेकिंग न्यूज

ढाई लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पांच पुलिसकर्मी भी हुए घायल


कुख्यात इनामी बदमाश आदित्य राणा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।मुठभेड़ के दौरान पाँच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गौरतलब है कि 23 अगस्त 2022 को शाहजहांपुर के एक ढाबे से आदित्य पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।

मंगलवार देर रात स्योहारा के बुढ़नपुर में पुलिस और आदित्य राणा के बीच मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में आदित्य राणा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
।कुख्यात बदमाश आदित्य राणा के खिलाफ 47 केस दर्ज हैं जिनमें हत्या के 6 और लूट के 13 मुकदमे शामिल हैं। ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा थाना स्योहारा के राना नंगला इलाके का रहने वाला था।मृतक बदमाश आदित्य राणा खुद का गैंग चलाता था। पिछले दिनों पुलिस ने उसके गैंग के 6 सदस्यों को भी अरेस्ट किया था।बिजनौर की  स्योहारा पुलिस व स्वाट टीम मंगलवार/बुधवार की तड़के सुबह प्रदेश स्तर के माफिया  व ढाई लाख के इनामी अपराधी आदित्य राणा के साथ स्योहारा थाना इलाके के बुढ़नपुर के जंगल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच फायरिंग हुई।जिसमें बदमाश आदित्य राणा को गोली लगी और पुलिस ने उसको पकड़ लिया। जबकि उसके साथी बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल हालत में आदित्य को अस्पताल ले जाया गया जंहा उसकी मौत हो गई।पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली लगने से पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि देर रात आदित्य राणा की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें आदित्य राणा को पुलिस ने घायल अवस्था में हिरासत में लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस मुठभेड़ में हमारे पांच बहादुर पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आदित्य राणा प्रदेश सरकार द्वारा घोषित एक शातिर माफिया है ढाई लाख का इनामी था। इसके ऊपर 43 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 6 हत्या के 13 लूट के शामिल हैं। 2017 व 2022 में शाहजहांपुर से पुलिस हिरासत में पेशी के दौरान फरार हो चुका था। इसके गिरोह के लगभग 48 सदस्य चिन्हित किए जा चुके हैं। जिनमें 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी की तलाश के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

कोई टिप्पणी नहीं