ब्रेकिंग न्यूज

नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग,200 दुकानें आग की चपेट में


शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज में भी भीषण आग लग गई।कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक इलाके में पुलिस चौकी घंटाघर के सामने स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में सुबह 8 बजे अचानक आग लग गई। कपड़े की दुकान में लगी आग धीरे-धीरे दर्जनों दुकानों में फैल गई। कपड़ों की दुकानों से लेकर जूते-चप्पल, कॉस्मेटिक और प्रचार सामग्री की दुकानों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।नेहरू कांप्लेक्स की 40 से 50 दुकानों में आग फैल गई.
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया।

फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों द्वारा आग बुझाने के बाद भी आग अंदर से धधक रही है।इसके अलावा आग बुझाने के लिए मौके पर नगर निगम की जेसीबी मशीनों को भी बुला लिया गया है। जिसकी मदद से आग बुझाने का काम किया जा रहा है। वहीं आस पास की दुकानों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है।अग्निकांड की भीषण घटना से हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदार अपनी आंखों के सामने दुकान जलता देख अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं। हालांकि मौके पर सीएफओ  भी मौजूद हैं और आग पर काबू किए जाने की कोशिश की जा रही हैं।गौरतलब है कि चौक इलाके में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तीन मंजिला व्यवसायिक भवन नेहरू कांप्लेक्स कई साल पहले बनाया था। लेकिन इसमें अग्निशमन के मानकों का पालन नहीं किया गया। जिसके चलते यहां पर कई बार अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी है। इस कांप्लेक्स में लगभग 210 दुकानें हैं। जिनमें से 50 दुकानों में आग फैल चुकी है और करोड़ों का सामान जलकर खाक हो चुका है।जबकि आस-पास की दुकानों को भी खाली कराया जा रहा है।दुकानदारों ने भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। वहीं सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय के मुताबिक आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और जल्दी पूरी तरह से आग बुझा ली जाएगी।उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद ही आग लगने की वजह का सही पता चल सकेगा। चौक इलाके में आग लगने की वजह से बड़ी संख्या में तमाशबीन भी जुट गए जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं