ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,दो गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले में रविवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया किया है। बदमाशों के पास से पुलिस को नारकोटिक्स के सामान मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचे। पत्रकारों  को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में रात के समय पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। चेकिंग करते समय इनके पास से पुलिस टीम को नारकोटिक्स के सामान मिले। पूछताछ करने पर बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हम और माल भी छुपाए हुए हैं। पुलिस इनके साथ गई लेकिन जहां बरामद करने की बात कही गई वहां पर इन लोगों ने असलहे छुपाकर रखा हुआ था।बदमाशों ने पुलिस के ऊपर प्राणघात हमला किया। पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई जिसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की पहचान रमन सिंह और राहुल धुरिया के रूप में हुई है। इन पर दर्जनों मुकदमे हैं। रमन सिंह साल 2018 में शहर के अवंतिका रेस्टोरेंट के मालिक पर हमले में नामजद रहा है। राहुल धुरिया पर हत्या, लूट NDPS के मुकदमे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राहुल धुरिया रीशू सिंह गैंग का एक्टिव मेम्बर है। रमन भी रीशू के साथ कई अपराधों में सम्मिलित रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं