ब्रेकिंग न्यूज

रोडवेज बस भी सुरक्षित नहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बस लेकर भागते समय हुई हादसे का शिकार, चोर गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले में आज बुधवार को बल्दीराय थाने से चंद कदम की दूरी पर खड़ी रोडवेज बस को चोर स्टार्ट कर लेकर भागने लगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वह हादसे का शिकार हो गई। एक्सीडेंट के बाद बस खड़ी हो गई और चालक बस को छोड़कर फरार हो गए। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ने लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि जिले की सांसद मेनका गांधी की पहल से बल्दीराय और सुल्तानपुर के बीच रोडवेज बस का संचालन किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार देर रात सुल्तानपुर से बल्दीराय जाने वाली रोडवेज बस थाने के पास जाकर खड़ी हुई।

चालक और परिचालक बस छोड़ कर चले गए। लंबे समय से रेकी कर रहे चोरों ने उसे अपना शिकार बनाने का कार्य शुरू कर दिया। बस को स्टार्ट किया गया और चोरों से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने लगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की साइड रोड पर चढ़ते समय ऊपर रास्ता निर्माण कार्य की वजह से बंद बताया जा रहा है। जहां पर बस क्षतिग्रस्त हो गई और खड़ी हो गई। चोरों ने कई बार बस को फिर से स्टार्ट कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन बस स्टार्ट नहीं की जा सकी। बस और खुद को फंसता हुआ देखकर चोर मौके से रफूचक्कर हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान दिनेश कुमार  के रूप में की गई है। पुलिस आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुल्तानपुर डिपो नागेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि सुबह के समय चालक परिचालक नित्य क्रिया के लिए गए थे। इसी बीच एक विक्षिप्त किस्म का युवक गाड़ी में जाकर बैठ गया और गाड़ी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ लेकर भागने लगा। उस विक्षिप्त युवक का नाम दिनेश कुमार  बताया जा रहा है। जिसकी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बल्दीराय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं