ब्रेकिंग न्यूज

7 घंटे से सफर कर रही हूं, लेकिन ससुराल नहीं आया,दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता


नई नवेली दुल्हन ने मायके से विदा होते ही रास्ते में ही शादी तोड़ दी। दरअसल दुल्हन विदा होकर ससुराल जा रही थी। लेकिन उसे मायके और ससुराल की दूरी अखर रही थी।या यूं कहें ज्यादा लग रही थी। तभी उसने बीच रास्ते में पुलिस बुला लिया और इस बंधन को तोड़ दिया। दुल्हन के इस फैसले से हैरान-परेशान दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारातियों को लेकर बीकानेर वापस लौट गया
।वाराणसी की रहने वाली वैष्णवी की शादी राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले रवि से तय हुई थी। रवि बरात लेकर गुरुवार को बनारस पहुंचे। शादी के बाद विदाई हुई और वह दुल्हन को लेकर बीकानेर के लिए निकल पड़ा।अभी विदाई को 7 घंटे ही हुए थे कि कानपुर के हाईवे पेट्रोल पंप पर जैसे ही बस रुकी तो वैष्णवी ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया।दुल्हन को रोता देख ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी वहां पहुंचे।दुल्हन से पूछताछ शुरू हुई। फिर जो दुल्हन ने बताया वह चौंकाने वाला था। दुल्हन ने कहा कि 7 घंटे सफर कर रही हूं लेकिन अभी ससुराल नहीं आया।जानकारी होने पर ASP  मौके पर पहुंचे और वैष्णवी से जानकारी ली।जिस पर वैष्णवी ने रोकर बताया कि शादी से पहले दूल्हे ने बताया था कि वह प्रयागराज में रहता है।अब यह मुझे राजस्थान के बीकानेर ले जा रहे हैं। बनारस से पिछले 7 घंटे से सफर कर रही हूं थक गई हूं।मुझे राजस्थान नहीं जाना है।इतनी दूर मैं नहीं जाऊंगी। दुल्हन की बात को सुनकर ASP ने ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर से कहा कि दूल्हे रवि से भी पूछताछ करें।रवि ने पुलिस को बताया कि लड़की के घरवालों को पहले से ही सारी चीज की जानकारी थी। वहीं पुलिस ने जब लड़की की मां से संपर्क किया तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि लड़के वाले बीकानेर में रहते हैं। लड़की की मां ने पुलिस से उनकी बेटी को वापस बनारस भेजने की बात कही। पुलिस ने वैष्णवी  को वापस बनारस भेज दिया और दूल्हा रवि हैरान-परेशान उदास बारातियों के साथ बीकानेर चला गया।

कोई टिप्पणी नहीं