ब्रेकिंग न्यूज

CBI ने आर्मी के सीनियर ऑडिटर को रिश्वत लेते दबोचा


 CBI लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने कैंट स्थित प्रिसिंपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स  पेंशन कार्यालय में तैनात सीनियर ऑडिटर नीरज कुमार कौशल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे देर रात लखनऊ ले जाया गया। उसे शनिवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई प्रयागराज की आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट के सहयोग से की गई।CBI के मुताबिक सीनियर ऑडिटर नीरज कुमार कौशल सेवानिवृत्त हो चुके सेना के अधिकारी की बेटी से पेंशन से संबंधित दस्तावेजों को स्वीकृत करने के एवज मे रिश्वत की मांग कर रहा था। अधिकारी की मृत्यु होने के बाद उसकी पुत्री पेंशन आदि देयों के भुगतान के लिए लगातार उससे अनुरोध कर रही थी। नीरज से उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत देने को कहा जिसकी शिकायत उसने CBI से कर दी।CBI ने शिकायत के बाद नीरज कुमार को ट्रैप करने की योजना बनाई। जब नीरज ने मृत सैन्य अधिकारी की पुत्री से लखनऊ स्थित इंडियन बैंक में क्लर्क अपने मित्र के खाते में रिश्वत के 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए तो CBI ने उसे दबोच लिया। CBI ने नीरज कुमार के प्रयागराज और अलीगढ़ के पैतृक आवास पर छापेमारी की है। साथ ही उसके क्लर्क मित्र के लखनऊ स्थित आवास को भी खंगाला है। सीबीआई ने नीरज कुमार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

कोई टिप्पणी नहीं