जेएमडी संस्था ने किया शहीदों को नमन,सैनिकों के सम्मान का लिया संकल्प
सुलतानपुर 14 फरवरी 2019 भारतीय इतिहास का वह दिन जिसे याद कर आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं,जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ वाहनों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में हमने अपने 45 वीर सैनिकों की शहादत दी।
आतंकवादियों के इस कायरता पूर्ण कृत्य ने पूरे देश को झकझोर दिया था। हर भारतवासी दुखी था। उन्ही शहीदों की स्मृति को अमर बनाए रखने के लिए सुल्तानपुर में भी तत्कालीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बबीता जायसवाल की प्रेरणा से राहुल चौराहे के निकट शहीद स्तंभ पार्क का निर्माण किया गया।
मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की तब से हर वर्ष जेएमडी संस्था 14 फरवरी के दिन वहां एकत्रित होकर उन सभी शहीद सैनिकों को याद करते हुए उन्हें नमन करती है और पुष्पांजलि अर्पित करती है,उसी क्रम में इस वर्ष भी वहां पहुंचकर दीप प्रज्वलित करते हुए भारत माता के जय कारे के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गयी ।उपस्थित रहने वाले मुख्य लोगों में थे संरक्षक राजेंद्र कसौधन, संस्थापक गोपाल जी,अध्यक्ष माधव कसौधन, महामंत्री मोनू कसौधन, सेनजीत कसौधन दाऊ,राहुल कसौधन,सुमेश,अंकित अग्रहरि,श्यामू सोनी,सतीश कसौधन आदि।
कोई टिप्पणी नहीं