ब्रेकिंग न्यूज

कल लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत


सुलतानपुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली  एवं   उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  के निर्देशानुसार  एवं  जनपद न्यायाधीश  जय प्रकाश पांडेय के आदेशानुसार  दिनांक 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायाधीश  जय प्रकाश पांडेय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर  व अभिषेक सिन्हा अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा जनपद सुल्तानपुर एवं अमेठी से संबंधित समस्त वादकारियो एवं अधिवक्ताओं से अपील की गई कि दिनांक  11 फरवरी 2023 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में आप सभी अपने अधिक से अधिक वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराते हुए लोक अदालत का लाभ उठाएं ।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जिसमें निस्तारित हुए मुकदमों से संबंधित पक्षकारों को बराबर का निर्णय प्राप्त होता है ।उसमें ना किसी की जीत होती है और ना किसी की हार।  इसलिए पुनः सभी वादकारियो से अपील की जाती है कि आप अपने अधिक अधिक मुकदमों को कल दिनांक 11 फरवरी 2023 को  आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में ज़रिए सुलह समझौता  निस्तारित करा कर लाभ उठाएं । 

इन मामलों की होगी सुनवाई

अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक सिन्हा  ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के सामने 

●शमनीय आपराधिक मामले

●चेक बाउंस संबंधित धारा-138 ए एन आई एक्ट के वाद

●बैंक रिकवरी के वाद

●मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद

●श्रमवाद

●बिजली एवं जल के बिल से संबंधित शमनीय दंड वाद

●वैवाहिक/ पारिवारिक वाद

●भूमि अध्यप्ति वाद

●सेवानिवृत्त के परिलाभों संबंधित मामले

राजस्व वाद अन्य सिविल वाद की सुनवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं