ब्रेकिंग न्यूज

समाधान दिवस में शराब पीकर पहुंचे पीओ डूडा


बदायूं जिले में नगरीय विकास अभिकरण विभाग के परियोजना निदेशक जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस में नशे की हालत में पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया है।जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी है।

सोमवार को बिसौली में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया था। सुबह को जिलाधिकारी तहसील दिवस में आने से पहले अन्य अधिकारियों के साथ-साथ पीओ डूडा (परियोजना निदेशक नगरीय विकास अभिकरण विभाग)  पहुंच गये। पीओ डूडा के नशे की बात सबके बीच फैल गई। जब जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह सभागार में पहुंचे उससे पहले ही वे सभागार से बाहर निकल आये।तहसील परिसर में लड़खड़ाते देख कुछ लोगों द्वारा वहां का वीडियो बना लिया गया। लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी तो उन्होंने अफसरों व पुलिस कर्मियों को उन्हें पकड़वाने को भेजा तब तक वे दोनों मोबाइल बंद कर वहां से निकल भागे।जिलाधिकारी ने बताया कि पीओ डूडा के नशे में होने की जानकारी मिली थी। सभागार में नहीं दिखे तो अधिकारियों से उन्हें बुलवाया लेकिन वे यहां से चले गये। पुलिस कर्मियों को भी उनकी तलाश में भेजा पर नहीं मिले। दोनों मोबाइल बंद आ रहे हैं। यह घोर आपत्तिजनक है। इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी को जांच सौंप रिपोर्ट देने को कहा। जिससे शासन स्तर से उनके खिलाफ कार्रवाई करायी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं