ब्रेकिंग न्यूज

अश्लील फोटो भेजने वाला शिक्षक सस्पेंड


स्कूल की महिला कर्मचारी की बेटी को अश्लील फोटो भेजने के आरोपी शिक्षक फहीम हुसैन को BSA ने सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले ABSA  ने शिक्षक को क्लीन चिट दे दी थी। BSA ने ABSA की इस जांच रिपोर्ट को भी संदिग्ध और असंतोषजनक मानते हुए खारिज कर दिया है।मामला मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के एक उच्च प्राथमिक स्कूल से जुड़ा है। यहां तैनात सहायक अध्यापक फहीम हुसैन ने 30 जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे अपने स्कूल की महिला कर्मचारी की 12 वीं में पढ़ने वाली बेटी को अश्लील तस्वीर व्हाट्सएप पर भेजी थी। जिसकी शिकायत महिला ने कटघर थाने में और विभागीय अफसरों से की थी। महिला ने IGRS पर भी मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।महिला की ओर से IGRS  पर दर्ज कराई गई शिकायत की जांच ABSA ने की थी। पीड़िता का आरोप है कि ABSA स्कूल में जांच करने गए तो दूसरे स्कूलों के दो टीचरों को साथ लेकर गए थे। स्कूल में स्टाफ ने शिक्षक फहीम की हरकतों के बारे में अपने बयान दिए थे।पीड़िता का कहना है कि स्टाफ के बयान लेने के बाद ABSA ने उनसे कहा था कि जांच सही करानी है तो रूम पर आकर मिलो। महिला का कहना है कि उसने ABSA की बात नहीं मानी तो साक्ष्य होने के बाद भी उसकी शिकायत को खारिज करते हुए ABSA ने अपनी जांच में आरोपी शिक्षक फहीम हुसैन को क्लीन चिट दे दी थी।स्कूल की एक अन्य महिला टीचर और रसाईया ने भी शिक्षक फहीम हुसैन पर अश्लील आचरण करने के आरोप लगाए हैं। दोनों ने लिखित बयान BSA कार्यालय में दिए हैं। इन दोनों ने महिला कर्मचारी के आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा है कि स्कूल की छात्राओं के साथ भी इस शिक्षक का आचरण अश्लील रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं