ब्रेकिंग न्यूज

UP में आंगनबाड़ी के 52000 पदों पर जल्द होगी भर्तियां


लखनऊ महिला एवं बाल विकास के तहत एकीकृत बाल विकास सेवा उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 52000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सेविका, सुपरवाइजर, जिला प्रोग्राम ऑफिसर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार की आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि इन पदों से संबंधित कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है
।उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अब नए वर्ष 2023 में नए आंगनबाड़ी भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए.आंगनबाड़ी सुपरवाइजर: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।आंगनबाड़ी सहायिका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 05वीं पास होना चाहिए।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं