ब्रेकिंग न्यूज

जनपद की तहसीलों के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों की दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों की होगी साप्ताहिक बन्दी


सुलतानपुर प्रभारी सकायक श्रमायुक्त ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1982 के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में 03.01.2023 के अनुसार वर्ष 2023 के लिये दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों की साप्ताहिक बन्दी सुलतानपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निम्नवत रखी जायेगी।  जनपद सुलतानपुर तहसील सदर, अधिनियम के अन्तर्गत क्षेत्रों के नाम कूरेभार में शनिवार को, कुड़वार में रविवार को, अलीगंज में शुक्रवार को, धम्मौर में शुक्रवार को, पारा बाजार में शनिवार तथा हलियापुर में शनिवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। तहसील कादीपुर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र-कादीपुर में बुधवार को, अखण्डनगर में मंगलवार को, करौंदीकला में शनिवार को, सूरापुर में बुधवार को तथा दोस्तपुर में मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।  उन्होंने बताया कि लम्भुआ तहसील के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों के नाम-लम्भुआ में बृहस्पतिवार को, कामतागंज में मंगलवार को, चांदा में मंगलवार को, शिवगढ़ में रविवार, शम्भूगंज में बृहस्पतिवार को, हनुमानगंज में बुधवार को, कोइरीपुर शिवाला में शुक्रवार को, सोनावा में मंगलवार तथा तहसील जयसिंहपुर अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र बरौसा में शुक्रवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं