ब्रेकिंग न्यूज

जनता दरबार में आई छोटे कद की महिला ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद

 


लखनऊ खिचड़ी मेला को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा।

मौके पर मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। पीड़ितों को थाने में ही हर हाल में न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को जेल में डाला जाए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारियों को जनता का ख्याल रखना होगा। खिचड़ी मेला के लिए गोरखपुर आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी बाहर ना सोए इसके लिए रैन बसेरों में उचित प्रबंध होना चाहिए।खिचड़ी मेले के दूसरे दिन जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए। मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए। बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी।धन्य हो महाराज जी! आपके किरपा अउर असिरबाद से अब हमरो पक्का मकान बनि गइल। एक बेर ले त अइसन लगत रहल की हम्मन के जिनगी मड़ईये में बीती जाई। लेकिन आप हमरे जइसन न जाने केतना जनी के पक्का मकान के मालिक बना दिहलीं। अब महाराज जी बस आपके साथे फोटो खींचवउले के इच्छा बा।गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में भोजपुरी बोली में भावनाओं की यह अभिव्यक्ति छोटे कद की महिला पहुंची। गोला क्षेत्र के ग्राम बरहल की रहने वाली उषा जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिली। जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उषा ने उन्हें बताया कि उन्हें सरकारी योजना से आवास मिल गया है। इसके लिए वह धन्यवाद देने आई हैं। उषा ने मुख्यमंत्री योगी से उनके साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह किया। आग्रह स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने उनके साथ फोटो खिंचवाई।

कोई टिप्पणी नहीं