ब्रेकिंग न्यूज

अब आ गया हाईटेक डंडा,ऐसे करेगा पुलिसकर्मियों की मदद


लखनऊ मेरठ के एमआईईटी  इंजिनियरिंग के इन्नोवेटर श्याम चौरसिया ने पुलिस के लिए एक खास हाईटेक डंडा तैयार किया है।ये डंडा दिखने में आम डंडों की तरह ही है लेकिन ये हाईटेक डंडा ड्यूटी पर तैनात सिपाही के मुसीबत में होने पर पुलिस साथियों तक लोकेशन व मैसेज भेजनें का काम करेगा।  इन्नोवेटर का कहना है कि इस हाईटेक पुलिस डंडे को मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर में तैयार किया गया है।इस हाईटेक डंडे के माध्यम से सभी लोकेशन पर ड्यूटी पर तैनात जवान हमेशा अपने थाने के साथी व सीनियर अफसरों के सम्पर्क में बने रहेंगे।इस छड़ी में 2 बटन लगे है।पहला बटन मुसीबत में मदद मांगने के लिये हैं।इस बटन को दबाते ही ड्यूटी पर जवान के मुसीबत में होने की सुचना तत्काल उनके चौकी व थाने के अधिकारियों तक पहुंचेगी। इस छड़ी के दूसरे बटन का इस्तेमाल रबड़ की गोलियों को फायर करने में किया जाएगा।इन्नोवेटर का दावा है कि ये हाईटेक डंडा सुरक्षा के साथ पुलिस के हौसले को मजबूत करेगा।इन्नोवेटर श्याम चौरसिया का कहना है कि ये हाईटेक पुलिस छड़ी भीड़ को खदेड़ने के लिए रबड़ की गोलियां भी दाग सकती है। बता दें यह स्मार्ट छड़ी थाने से लिंक होगी। इस छड़ी का एक कोड होगा जिसकी मदद से थाने के अधिकारी अपने सिपाही के मुसीबत में होने पर तत्काल उनके लोकेशन पर पहुंचकर उनकी मदद कर सकेंगे।उत्तरप्रदेश में हीं नहीं बल्कि देश भर में कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान को अकेला देख उन पर जानलेवा हमला हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में हाईटेक पुलिस छड़ी पुलिस के जवानों की हिफाजत करेगी।इन्नोवेटर श्याम का कहना है कि अगर मदद मिली तों इस छड़ी को और भी तकनीकी, खूबियों से लैस करेंगे. हाईटेक पुलिस छड़ी से 100 मीटर तक रबड़ की गोली दागी जा सकती हैं।इसे बनाने में 3 महीनें का समय लगा हैं और  प्रटोटाइप बनाने में 7000  रूपये का खर्च आया हैं। कह सकते हैं पुलिस का हाईटेक डंडा अब अपराधियों पर नकेल कसेगा।

कोई टिप्पणी नहीं