ब्रेकिंग न्यूज

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल हुआ सम्पन्न


सुलतानपुर जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा सयुक्त रूप से गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में सुरक्षा बलों के साथ  प्रातः 08 बजे से शाम 4 बजे तक बिभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । 

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 के निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों में , करूणा कान्त मौर्य, देवेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल कुमार वर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह, डाॅ0 अवधेश कुमार यादव अवन्तिका मिश्रा सहित कुल 24 प्रत्याशी रहे।  गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु 71-कार्यालय नगर पालिका परिषद सुलतानपुर कक्ष सं0-1 व 71-कार्यालय नगर पालिका परिषद सुलतानपुर कक्ष सं0-2, कार्यालय जिला पंचायत सुलतानपुर, 64-क्षेत्र पंचायत कार्यालय बल्दीराय, 65 क्षेत्र पंचायत कार्यालय धनपतगंज, 66-क्षेत्र पंचायत कार्यालय कूरेभार, 67-क्षेत्र पंचायत कार्यालय कुड़वार, 68-क्षेत्र पंचायत कार्यालय दूबेपुर कक्ष सं0-1, 69-क्षेत्र पंचायत कार्यालय दूबेपुर कक्ष सं0-2, 73-क्षेत्र पंचायत कार्यालय भदैयाॅ, 74 क्षेत्र पंचायत कार्यालय लम्भुआ सहित विभिन्न क्षेत्रों में        जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा तथा जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/समस्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातःकाल से देर सांय तक भ्रमणशील रहकर मतदान कार्यों व आवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा बलों की देख-रेख में जनपद के जनपद स्तरीय-16 मतदान केन्द्रों (कुल 20 बूथ)पर मतदान सम्पन्न हुआ।  जिसमें 15055 के सापेक्ष कुल पड़े मतों की संख्या- कुल-7311( पुरूष मतों की संख्या- 5366 व महिला मतों की संख्या-1945) रहीं। जनपद में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन-2023 का मतदान प्रतिशत 48.56 रहा। सभी जगह सकुशल व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ कही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं