ब्रेकिंग न्यूज

पारा पहुंच गया था 2 डिग्री पे,गोमती मित्र जुटे थे फिर भी बेफिक्री से श्रमदान में


सुलतानपुर ठंड अपने पुराने सभी कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए नित नए रिकॉर्ड कायम कर रही है, हर व्यक्ति इस वक्त ठंड से परेशान है,बहुत आवश्यक न हो तो घर से निकलना नहीं चाहता और बहुत सवेरे रजाई छोड़ना तो नामुमकिन है।

लेकिन इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी गोमती मित्र अपने साप्ताहिक श्रमदान के दिन ठीक सुबह 7:00 बजे सीताकुंड धाम पहुंचकर धाम को साफ सुथरा बनाने में पूरी ताकत के साथ लग गए थे,कोई भी कोना गंदा ना रह जाए इसके लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए थे,वह चाहे वरिष्ठ मंडल के सदस्य हों,युवा मंडल के सदस्य हों या बाल मंडल के सदस्य हों,किसी को भी सर्दी की परवाह नहीं थी,परवाह थी तो उस संकल्प यात्रा की जो उन्होंने आदि गंगा मां गोमती की स्वच्छता, निर्मलता, अविरलता एवं सीता कुंड धाम की भव्यता के लिए जारी रखी हुई है।

तीन घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरे तट परिसर को साफ-सुथरा करके सायंकाल होने वाली मां गोमती की आरती के लिए तैयार किया गया,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह, राम क्विंचल मौर्या, दिनकर प्रताप सिंह,आलोक तिवारी, सुजीत कसौधन, विपिन सोनी, तेजस्व पांडे,अर्जुन,आयुष,अभय, हैप्पी, श्रेयांश,दीपू आदि।

कोई टिप्पणी नहीं