ब्रेकिंग न्यूज

यूपी दिवस के अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का किया गया आयोजन


सुलतानपुर शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2023 समारोह का भव्य आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के साथ समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों यथा- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अभिलेख प्रदर्शनी, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, बाल कल्याण एवं पुष्टाहार विभाग, जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा (एक जनपद एक उत्पाद) मूंज क्राफ्ट, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य कई विभागों द्वारा सभागार परिसर में प्रदर्शनी लगायी गयी।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी सहित अन्य प्रदर्शनियों की सराहना की गयी। डीएम, एसपी, सीडीओ द्वारा केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना गायन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत सर्वांगीण विकास दल, पूर्वांचल लोकगीत कला केन्द्र द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस से सम्बन्धित सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार विभिन्न विद्यालयों- यथा आनन्द निकेतन नर्सरी स्कूल द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से सम्बन्धित गीत, केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कालेज द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, सनबीम पब्लिक स्कूल द्वारा गणेश वन्दना, राधारानी बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।   

तत्पश्चात विभिन्न विभागों यथा- बेसिक शिक्षा विभाग, जिला ग्राम विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं/उपलब्धियों की जानकारी दी गयी। मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने राज्य उत्तर प्रदेश बनने की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय द्वारा बहुत ही सारगर्भित एवं विस्तृत ढंग से उत्तर प्रदेश राज्य की विकास यात्रा को आम जनमानस के समक्ष रखा गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित जनपद सुलतानपुर के प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति के बारे में मंत्रमुग्ध कर देने वाली दुर्लभ जानकारियाँ प्रस्तुत की। जिलाधिकारी द्वारा परियोजन निदेशक(डी0आर0डी0ए0) के उद्बोधन की सराहना की गयी।

  पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि इस महान दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उन महान विभूतियों को स्मरण किया जाना चाहिये, जिनके योगदान से इस दिवस को मनाने का अवसर मिला है। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।  मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संचालन कर रहे जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक गीतों तथा प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की ‘विविधता में एकता‘ की संस्कृति की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो भी बाहर से उत्तर प्रदेश आता है, वह भी यहीं का हो जाता है। वह कभी अकेला महसूस नहीं करता, यही उत्तर प्रदेश की विशेषता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा प्रांगण में उपस्थित छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत में ‘विविधता में एकता‘ की संस्कृति को उत्तर प्रदेश अपने में समाहित किये हुए है। उन्होंने पूरब से लेकर पश्चिम तक के रीति-रिवाज, खान पान, भाषा, बोली, पहनावा आदि पर विस्तृत विचार रखते हुए अपने सेवाकाल के अनुभव को साझा किया तथा कहा कि उत्तर प्रदेश अनेक विविधताओं के साथ एकता को समाहित किये हुए है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता में इतनी गहराई है कि कोई भी बाहर से आकर उत्तर प्रदेश का हो जाता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के महत्व को बताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी उस महान गौरवशाली समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को याद कर सके, इसलिये उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हम सब को प्रगति के रास्ते पर अग्रसर होना है, तो हमें अपने इतिहास व संस्कृति को जानना बहुत ही जरूरी है। यह दिवस उसी इतिहास व संस्कृति को याद करने का दिन है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के ‘विविधता में एकता‘ व भाईचारे की गंगा जमुनी तहजीब की सराहना की। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग कार्यक्रम की भी सराहना की।          इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी,  उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 सिंह, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, पी0डी0 एनआरएलएम अनवर शेख, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द, बीडीओ जयसिंहपुर संतोष कुमार, बीडीओ कादीपुर संदीप सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों की भारी संख्या में छात्र/छात्राएं, अभिभावक एवं नगर के प्रबुद्ध व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं