HIV और एड्स में अंतर , शुरूआती संक्रमण का इलाज संभव है-डॉ.स्वाती सिंह
सुलतानपुर HIV और एड्स में अंतर है। अगर शुरुआत में HIV संक्रमण का पता चल जाये तो एड्स से बचा जा सकता है। यह एक वायरल बीमारी है। सुरक्षित यौन संबंध व अपने रक्त को संक्रमण से बचाकर हम एड्स से बच सकते हैं।' यह बातें प्रख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाती सिंह ने कहीं। वह राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'एड्स जागरूकता ही बचाव है' विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रही थीं।स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बीमारी न हो इसलिए बचाव ही सही तरीका है। संगोष्ठी का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.प्रीति प्रकाश व आभार ज्ञापन संयोजक प्रोफेसर निशा सिंह ने किया। संगोष्ठी में प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डॉ.रंजना पटेल, डॉ.विभा सिंह, डॉ.बीना सिंह, डॉ.अंजना सिंह, डॉ.भारती सिंह,डॉ.सीमा सिंह, ज्योति सक्सेना, डॉ.शांतिलता, डॉ.संतोष सिंह अंश, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि,शिल्पी सिंह व एकता सिंह समेत शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने डॉ स्वाती सिंह ने स्वास्थ्य सम्बंधित अनेक प्रश्न पूछे । खासतौर से छात्राओं ने मासिक धर्म और महिला स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे।
कोई टिप्पणी नहीं