चोर ने उड़ाया इंडक्शन चूल्हा,CCTV में कैद हुई घटना
सुलतानपुर कोतवाली नगर के पुलिस चौकी शास्त्री नगर के क्षेत्र नेशनल टॉकीज रोड पर स्थित कृष्णा बर्तन स्टोर से बेखौफ चोर ने इंडक्शन चूल्हा चोरी कर बड़े इत्मीनान से चला गया। चोरों के अंदर पुलिस का कोई भय नहीं रहा। बेखौफ चोर इधर-उधर टहलता है फिर बड़े इत्मीनान से दुकान पर खड़े होकर इंडक्शन चूल्हा उठाकर चलता बनता है। पास से ठेला लेकर गुजर रहे सब्जी वाले ने चोरी करते देख लिया।
सब्जी वाला जाकर इंडक्शन चूल्हा चुराकर जा रहे चोर के बारे में दुकानदार को बताता है। इंडक्शन चूल्हा चोरी होने की बात सुनकर महिला दुकानदार के होश उड़ गए और दुकान से बाहर निकलकर चोर के पीछे दौड़ी लेकिन तब तक बेखौफ चोर चूल्हा लेकर रफूचक्कर हो गया था। चोरी का पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया। CCTV फुटेज को देखने से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेखौफ चोर को किसी का कोई भय नहीं है। यही नहीं नेशनल टॉकीज रोड पर आए दिन शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। नशेड़ी नशे के लिए किसी हद तक जा सकते हैं। पुलिसिया कार्रवाई न होने के कारण चोरों के साथ-साथ इन नशेड़ियों के भी हौसले बुलंद है।
कोई टिप्पणी नहीं