मामूली बात पर श्रमिक ने की साथी की हत्या
सुलतानपुर मामूली वाद-विवाद में झारखंड राज्य के गुमला जिला निवासी श्रमिक की साथियों ने की गला रेत कर की हत्या । कोतवाली कादीपुर के ग्राम पंचायत खोजापुर का मामला। श्रमिक की मौत के बाद हमलावर साथी ईंट भट्ठे से हुए फरार। हत्या से इलाके में सनसनी, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर। कादीपुर कोतवाल बोले आरोपी श्रमिकों की चल रही तलाश।
मुकदमा दर्ज कर सुनिश्चित की जा रही विधिक कार्रवाई। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि थाना कादीपुर क्षेत्र अन्तर्गत मुजैना मामूर पट्टी में हीरा ईट भठ्ठे पर झारखण्ड के कुछ लेबर काम करते है कल शाम को 1-रघु मिस्त्री निवासी जमगाई जनपद गुमला झारखण्ड 2-उमेश उर्फ करम दयाल लोहरा व उमेश की पत्नी खाना खा रहे थे किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ तो उमेश उर्फ करम दयाल व उनकी पत्नी ने रघु मिस्त्री की हत्या कर दी । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीमो का गठन किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीम का गठन किया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं