ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के कई शहरों में कल मौसम वैज्ञानिक ने गरज-चमक का अनुमान जताया


लखनऊ पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने पूरे उत्तर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है।उत्तर प्रदेश में गुरुवार रात को अयोध्या में सबसे कड़ाके की ठंड पड़ी यहां न्यूनतम तापमान 6°C तक पहुंच गया। मेरठ दिन में सबसे ठंडा रहा जहां अधिकतम पारा 17°C पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि अब उत्तर प्रदेश में कोल्ड के स्टेज की शुरुआत हो चुकी है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार को लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की चेतावनी के मुताबिक, शुक्रवार को यूपी में सुबह के समय घना कोहरा पड़ेगा और बर्फीली हवाएं चलेंगी।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक किसी शहर में अगर दिन का अधिकतम तापमान 20°C से नीचे रहता हो और हल्की सर्द हवाएं चलती हों तो वह उस दिन का कोल्ड-डे माना जाता है। उत्तर प्रदेश में अमूमन सर्दी के सीजन में दिसंबर-जनवरी में कोल्ड-डे होते हैं। दिसंबर में अमूमन 8-10, जबकि इतने ही दिन जनवरी में कोल्ड-डे होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं