ब्रेकिंग न्यूज

मानवाधिकार दिवस पर सदर तहसील में आयोजित हुआ मानवाधिकार दिवस


विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देश पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम की दी गयी जानकारी

सुलतानपुर आज शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सदर तहसील के सभागार में मानवाधिकार दिवस का आयोजन हुआ। सदर तहसीलदार के प्रतिनिधि रजिस्ट्रार कानूनगो गौरीशंकर ने कहा कि यह दिन लोगों के बीच शांति, समानता, न्याय, स्वतंत्रता और मानव गरिमा की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।उन्होंने कहा कि पहली बार मानवाधिकार दिवस की घोषणा 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी।अधिवक्ता अमित कुमार पांडेय ने कहा कि मानव की गरिमा पर सबसे बड़ी चोट है गुलामी।जहां गुम हो जाते हैं उसके मूलभूत अधिकार। यही वजह है कि अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने के लिए एक हो गया था देश और स्वाधीनता के बाद संविधान द्वारा पुन: संस्थापित किए गए जीवन के अधिकार। वहीं पैरालीगल वालंटियर सतीश कुमार ने मंच का संचालन किया।विधिक साक्षरता एवं जागरूकता विषय पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कानून कानूनी सहायता चाहिए तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण आकर अपनी बात रख सकता है ।उसकी मदद के लिए प्राधिकरण की ओर से मुफ्त के अधिवक्ता भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।जिससे पीड़ित व्यक्ति के अधिकारों की सुरक्षा हो सकेगी ।तहसील के पैरा लीगल वॉलिंटियर योगेश यादव ने युद्ध में नागरिकों को मिलने वाले अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और कहा कि  आज युद्ध में एटॉमिक खतरे की आशंका बनी हुई है ।जिसमें मानव अधिकार फोरम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।भारत का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि बुद्ध के देश में युद्ध को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब बच्चा पैदा होता है तभी से वह मानव के अधिकारों का हकदार हो जाता है। सरकार का कर्तव्य है कि प्रत्येक नागरिक के अधिकारों का कर्तव्य करें ।तभी समतामूलक समाज की स्थापना होगी ।इस मौके पर आर.के कार्यालय के जितेंद्र कुमार सिंह, कानूनगो अजय कुमार सिंह ,तहसीलदार के पेशकार रतन भीम ,समाजसेवी प्रदीप पाठक आदि उपस्थित रहे ।इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियर सुनील कुमार राठौर ,श्रवण कुमार विश्वकर्मा, सोनी गुप्ता, मंदाकिनी मिश्रा,इंद्रजीत यादव, कृष्ण कुमार उपाध्याय, इबाबुददीन, समरजीत, सुशील कुमार मिश्रा सहित तहसील कर्मचारी व कई संभ्रांतगण मौजूद रहे।मालूम हो कि विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देश पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम की दी गयी जानकारी।इधर द्वितीय शनिवार को सदर तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी थाना दिवस के चलते नगर कोतवाली में जन सुनवाई कर रहे थे ।

कोई टिप्पणी नहीं