ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्र/छात्राओं की सराहना की


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने शनिवार को पब्लिक इण्टर कालेज चौकिया में विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण कर अवलोकन किया । जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट का अवलोकन कर प्रशंसा की। उन्होंने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान आधारित ऐसे कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान की वास्तविक समझ का विकास होता है। 

 जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा वे अपना लक्ष्य अवश्य बनाएं। उसके लिए कड़ी मेहनत करें। इससे न केवल आपको लक्ष्य हासिल होगा, बल्कि सफलता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक होता है व उनकी समझ वैज्ञानिक होती है।  इस अवसर पर एसडीएम वन्दना सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं