ब्रेकिंग न्यूज

बेटी की शादी के लिए कर्ज लेने की कोई जरूरत नहीं

 


लखनऊ अगर आपकी बेटी बालिग हो गई है आप उसका विवाह करना चाहते हैं लेकिन धन के अभाव में आप काफी चिंतित हैं। इधर-उधर लोगों से ब्याज पर पैसे लेने की सोच रहे हैं।तो आपको बिल्कुल भी यह सब करने की जरूरत नहीं है। यूपी सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आपकी बेटी की शादी भी धूमधाम से शासन प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। बेटी के लिए वर भी आप अपनी मर्जी से ढूंढ सकते हैं।बस आपको इसके लिए यूपी सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद आपकी बेटी की शादी की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।जिला समाज कल्याण अधिकारी  ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे लोकप्रिय स्कीम है। इसके तहत सभी धर्मों की बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार जनवरी माह में प्रथम चरण का सामूहिक विवाह आयोजित कराया जाएगा।उसके बाद यह अलग-अलग तिथियों पर आयोजित होंगे। ऐसे में अभिभावक संबंधित ब्लॉक, नगर निगम या पंचायत क्षेत्र जहां पर भी रहते हैं वहां पर जाकर एप्लीकेशन लेकर आवेदन कर सकते हैं।इस योजना के तहत ₹10000 का सामान और विवाह में भोजन का खर्च पूरा जिला प्रशासन द्वारा उठाया जाएगा। इसके साथ ही साथ प्रदेश सरकार द्वारा बेटी के खाते में ₹35000 की राशि भी भेजी जाएगी। जिससे कि वह अपने वैवाहिक जीवन को संचालित करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न उठाए।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आवेदन करने वाले अभिभावकों की आय अधिकतम 2 लाख रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए।इसी के साथ-साथ आवेदन करते समय उनका आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ एप्लीकेशन ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।जिसके बाद सामूहिक विवाह के अंतर्गत उन सभी बेटियों का विवाह प्रशासन द्वारा भव्य रूप से कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं