ब्रेकिंग न्यूज

जनपद के विकास योजनाओं व कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण करायें अधिकारी-सांसद


सुलतानपुर  सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद द्वारा विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं का गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारी जनपद के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों में और तेजी लायें तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें और जनशिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर न होने पाये।

बैठक में  सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, विद्युत, जल निगम, गोशाला सहित विभिन्न योजनाओं पर सम्बन्धित अधिकारियों से गहन जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। सांसद ने तालाबों की खुदाई, अमृत सरोवर की स्थिति सम्बन्धित अधिकारी जानकारी लेते हुए पाया कि जनपद में 294 अमृत सरोवर बनने हैं, जो मार्च, 2023 तक पूर्ण हो जायेंगे। बैठक के दौरान  सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्तापूर्ण व ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना- सबके लिये आवास (ग्रामीण/शहरी) की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को आवास योजना से लाभांवित किया जाय। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत लगाये जाने वाली टंकियों एवं सप्लाई पाइप लाइन की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति बनाये रखने हेतु समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण कराये जायें। उन्होंने सप्लाई पाइप लाइन की प्रगति धीमी होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। बैठक के दौरान  सांसद द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि शिकायत मिल रही है कि फर्जी बिल बनाने के लिये मीटर रीडर द्वारा दूसरा विद्युत मीटर लगाकर जारी किया जाता है, जो गलत है ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि आवास विकास क्षेत्र की केबिल सात महीनों से पूर्व काटी गयी थी, जिसे अभी तक न जोड़े जाने के कारण जनमानस को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है इसे तत्काल जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों पर नियमित रूप से जॉच कर गोवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूषा, चूनी, चोकर व हरा चारा की व्यवस्था के साथ-साथ उनके उपचार की भी व्यवस्था मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल में गोशाला चल रही है उसका तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 40 गोशाला संचालित है, जिनमें 7460 गोवंश संरक्षित हैं। सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के गोवंश आश्रय स्थलों में लम्बी बीमारी के कारण मृत्यु हुए गोवंश की सूची तैयार कर उपलब्ध करायें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व निर्माण इकाई से नगर में बनाये जा रहे मण्डी की प्रगति जायजा लेकर निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में शौंचालय, लाइटिंग, कूड़ादान की व्यवस्था सुनिश्चित करें और नगर के कूड़ा डम्पिंग हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें।     बैठक में उपस्थित विधायक सुलतानपुर, विधायक कादीपुर,  विधायक जयसिंहपुर व विधायक इसौली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में  अध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर अध्यक्ष महोदया द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि इसे सम्बन्धित अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए समस्याओं का निस्तारण करायें। उन्होंने कांशीराम आवासों का भौतिक सत्यापन किये जाने के साथ-साथ उसकी मरम्मत एवं पेन्टिंग हेतु परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि गोबर से बने पेन्ट का इस्तेमाल किया जाय। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय द्वारा किया गया तथा गत बैठक की कार्यवाही के सम्बन्ध में सदन को अवगत कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं