ब्रेकिंग न्यूज

व्यापारियों को भयाक्रांत करके टैक्स वसूलना राजधर्म के विरुद्ध है - डी पी गुप्ता


सुलतानपुर जीएसटी विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर लगातार मारे जा रहे छापे के विरोध में भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने एक ज्ञापन  जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जरिए ईमेल भेजा।मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने ज्ञापन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे उत्तर प्रदेश में जीएसटी विभाग द्वारा पुलिस फोर्स को साथ में लेकर ताबड़तोड़ छापे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर डाले जा रहे हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश के व्यापारियों में अत्याधिक भय व्याप्त हो गया है। छापे के डर के चलते तमाम बाजारों में व्यापारी अपनी अपनी दुकान बंद कर घरों में बैठ चुके हैं। इससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोटबंदी, पेचीदा जीएसटी कानून, कोरोना महामारी व आनलाइन बिजनेस से प्रदेश का खुदरा व्यापारी पहले से ही भारी नुक़सान व परेशानियों से गुजर रहा है। इसके बावजूद जब से मार्केट में सुधार हुआ है, प्रदेश का व्यापारी समुदाय ईमानदारी से बढ़-चढ़कर राजस्व प्रदान करता चला आ रहा है, जिसके चलते पहले के मुकाबले वर्तमान समय में जीएसटी कलेक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि भी हुई है। ऐसी परिस्थिति में प्रदेश भर में एक साथ छापे डालने का अभियान चलाकर सम्पूर्ण उ प्र के व्यापारियों को सामूहिक रूप से आतंकित करना उचित नहीं है।‌ व्यापारियों को भयाक्रांत करके टैक्स वसूलना राजधर्म के विरुद्ध है। जीएसटी विभाग के छापों की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए, जिससे प्रदेश का व्यापारी तनाव रहित होकर शांतिपूर्वक व्यापार कर सके और उत्तर प्रदेश में भयरहित व्यापारिक वातावरण तैयार हो सके।जीएसटी विभाग के प्रदेशव्यापी छापामारी की निंदा भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के मोहम्मद सउद, अरविंद चौरसिया, मोहम्मद अशरफ बब्लू भाई, अंकित अग्रहरि, अनूप गुप्ता, सुल्तान अहमद, अक्षत बरनवाल, आशीष सिंह, विकास मोदनवाल, दीपक आर्य, संगम लाल मोदनवाल, शफीक अहमद, दीपक मोदनवाल, संतोष कसौधन, विशाल अग्रहरी, रमेश कुमार मोदनवाल, सन्तोष पाठक सहित दर्जनों व्यापारियों ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं