ब्रेकिंग न्यूज

लावारिस मिली पांच नई पल्सर बाइक,शुरू की पुलिस ने जांच


सुल्तानपुर जिले में झाड़ियों के बीच पांच नई बाइकें मिलने से हड़कंप मच गया। बाइकें कहां से आई और इसे कौन लेकर आया इसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस डाले से वाहन को लादकर कोतवाली ले गई है। साथ ही साथ प्रकरण की जांच भी पुलिस द्वारा शुरू की गई है।ये पूरा मामला कोतवाली नगर के सौरमऊ इलाके का है। अयोध्या-प्रयागराज बाईपास पर बने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सुबह कुछ लोगों ने सुनसान रास्ते पर नई पल्सर बाइक खड़ी देखा तो लोग दंग रह गये।

लवारिस हालत में खड़ी नई गाड़ियों की बात जंगल में आग की तरह फैल गई। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइकों को कब्जे में लिया और कोतवाली ले गई। बाइकों को देखने से लग रहा है कि ये फैक्ट्री या एजेंसी से निकाली गई हैं। लेकिन इसे निकाला किसने? सुनसान इलाके में किस मकसद के तहत लेकर आया गया? इन सवालों का जवाब नहीं मिल सका है।बता दें कि शहर में बजाज गाड़ियों की दो एजेंसियां हैं। दोनों ही एजेंसियों की ओर से बाइक चोरी की कोई तहरीर या सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। ऐसे में ये पहलू भी अहम है जब शहर की एजेंसियों से बाइक चोरी नहीं हुई तो फिर ये पांच बाइकें आई तो आई कहां से। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि एजेंसी की तरफ से चोरी की सूचना नहीं दी गई है। मामले की जांच पड़ताल जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं