ब्रेकिंग न्यूज

गभड़िया ओवरब्रिज पर हुआ होल: जान हथेली पर लेकर गुजर रहे लोग


सुल्तानपुर में गभड़िया ओवरब्रिज पर हुआ होल,जान हथेली पर लेकर गुजर रहे लोग, दो बार हो चुकी है ब्रिज की मरम्मत ।शहर के गभड़िया मुहल्ले के लोग इन दिनों खासा परेशानियों में घिर गये हैं। यहां ओवर ब्रिज के नीचे पुराना पुल जर्जर अवस्था में आ गया था।

जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी ने नये पुल के निर्माण के लिये 3 महीने तक इस पर आवाजाही बंद करने के लिये कहा है। ले दे कर लोगों के पास ओवर ब्रिज एक सहारा था उस पर भी जानलेवा गहरे गड्ढे से लोगों की सांसें अब थम सी गई हैं।बता दें कि इन दिनों शहर व आसपास की सड़कों में गहरे गड्ढे हर दिन देखने को मिल रहे हैं। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर टाटिया नगर में पुल जर्जर होने के कारण माह भर पूर्व आवागमन रोका गया। इस कारण भारी और ओवरलोडेड वाहन शहर से होकर गुजरने लगे। ऐसे में जहां शहर में ताजा हुये चौड़ीकरण में बनी सड़कें खस्ताहाल हो गई जिन्हें दुबारा बना पाना टेढ़ी खीर हुआ वही आज गभड़िया ओवर ब्रिज पर भी जानलेवा गड्ढा हो गया। जबकि दो साल के अंदर दो बार इस ब्रिज की मरम्मत कराई जा चुकी है।आपको बता दें कि गभड़िया नाले पर बने पुल से दो स्कूलों के बच्चे गुजरते हैं। पुल के निकट नगर पालिका का टैक्सी स्टैंड है, जहां से लगभग 5 हजार लोग रोज शहर आते-जाते हैं। पुल बंद होने से रोज करीब 25 हजार लोगों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। गभड़िया नाले पर बने पुराने पुल के स्थान पर दो लेन पुल बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 15 मार्च तक उस पर आवागमन बंद करने का निर्णय लिया है। इस रास्ते के बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों की दुश्वारियां बढ़नी तय हैं। यह पुल गभड़िया, घोसियाना, आदर्शनगर, घासीगंज के लोगों की आवाजाही का प्रमुख मार्ग है। इसके साथ ही तमाम राहगीर लखनऊ नाका रेलवे क्रॉसिंग को पार करके शहर आते-जाते हैं। इसी पुल से अमहट व उसके आगे के इलाकों से बड़ी संख्या में बच्चे रोज गभड़िया में संचालित इंडियन पब्लिक स्कूल व आदर्शनगर स्थित मधुसूदन इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं