ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर पुलिस ने अपहरण छात्रा को आधे घंटे में किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार


सुलतानपुर स्कूली छात्रा को रास्ते से अगवा करने की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस को मिली सफलता। आधा घंटे के अंदर स्कूली छात्रा को पुलिस ने सकुशल किया बरामद। छात्रा की पहचान पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी  पुलिस। मामला जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। जहां सोमवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली 13 वर्षीय छात्रा को रास्ते से एक बाइक सवार युवक ने अगवा कर लिया। छात्रा के अगवा होने की सूचना पर परिजनों ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी जिसके बाद सक्रिय हुई मोतिगरपुर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आधे घंटे के अंदर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया वही मौके से अगवा करने वाला युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि आज सोमवार को थाना मोतिगरपुर क्षेत्र में एक छात्रा के अपहरण होने की सूचना प्राप्त हुई । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना मोतिगरपुर पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए संर्विलांस टीम व 112 के सहयोग से आधा घण्टे में अपहृत को सकुशल  बरामद कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया । विधिक कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं