ब्रेकिंग न्यूज

जेल में तैनात बंदीरक्षक को उसके साथियों ने पीटा, पांच निलंबित


लखनऊ रायबरेली जिला कारागार गेट के पास सोमवार देर शाम एक बंदीरक्षक पर उसके ही 5 साथी बंदीरक्षकों ने हमला बोल दिया। घायल बंदीरक्षक को जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पांचों बंदीरक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं जेल अधीक्षक ने आरोपी पांचों बंदीरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। बंदीरक्षक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है।जिला कारागार में तैनात बंदीरक्षक  मुकेश कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे वह ड्यूटी समाप्त होने पर वह कॉलोनी स्थित कमरे में जा रहा था।

तभी जेल गेट से चंद कदम की दूरी पर बंदीरक्षक विजय सिंह, सौरभ वर्मा, परवेश सिंह, राजीव शुक्ला, जसवंत ने फाइबर की बेंत से उस पर हमला बोल दिया। उसे काफी चोटें आईं।परिजनों ने लोगों की मदद से मुकेश को जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर दूसरे पक्ष सेेे बंदीरक्षक सौरभ वर्मा ने भी पुलिस को तहरीर देकर घायल बंदीरक्षक के खिलाफ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाल  नेे बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। घायल बंदीरक्षक की पत्नी रुचि दुबे ने बताया कि उसके पति की ड्यूटी जिला कारागार के अंदर भंडारण कक्ष में रहती है। आरोपी बंदीरक्षक जेल के अंदर कैंटीन संचालित कराते हैं। आरोपी बंदीरक्षक उनकेे पति पर दबाव बना रहे थे कि वह बंदियों को दिए जा रहे भोजन में मिलावट करें ताकि मजबूरन बंदी कैंटीन से खाने-पीने का सामान खरीदें। ऐसा करने से मना करने पर पति के साथ मारपीट की। पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि जेल में तैनात बंदीरक्षक मुकेश कुमार दुबे के साथ मारपीट करने वाले साथी बंदीरक्षक विजय सिंह, सौरभ वर्मा, परवेश सिंह, राजीव शुक्ला, जसवंत तोमर के खिलाफ सदर कोतवाली में जानलेवा हमला, गालीगलौज और मारपीट करने की FIR दर्ज की गई है। जेल अधीक्षक  ने बताया कि  आरोपी पांचों बंदीरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।  आपसी विवाद के चलते जेल के बाहर बंदीरक्षकों के बीच मारपीट हुई है।  पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। आरोपियों को दूसरी जेलों में स्थानांतरण करने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं