ब्रेकिंग न्यूज

चलती बस में युवक की मौत,यात्रियों को लगा कि सो रहा है


लखनऊ बदायूं में चलती बस में एक के युवक की मौत हो गई। वह मां से मिलने के लिए बदायूं जा रहा था। युवक का पहचान मुरादाबाद के रहने वाले निजामुद्दीन (25)के तौर पर हुई है। वह मुरादाबाद से बस में सवार हुआ। पीछे जाकर खिड़की वाली सीट पर बैठ गया। कब उसकी मौत हो गई यह किसी को पता ही नहीं चला। आसपास बैठी सवारियों को लगा कि वह सो रहा है। जब बस बदायूं पहुंची तो उसकी मौत का पता चला। बदायूं में बस पूरी खाली हो गई। कंडक्टर ने देखा कि सबसे पीछे की सीट पर बैठा युवक नहीं उतरा है। वह वहां पहुंचा तो देखा कि युवक अचेत था और खिड़की से उसकी गर्दन सटी हुई थी। उसने पानी के छींटे दिए। लेकिन, कोई रिस्पांस नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर परिवार को सूचना दी।पुलिस ने बताया कि मृतक निजामुद्दीन मुरादाबाद के कटघर थाने के पीतलनगरी का रहने वाला था। वह सोमवार दोपहर को करीब 2.30 बजे बदायूं के लिए बस पर एक थैला लेकर सवार हुआ था। थैला सबसे पीछे की सीट पर रखने के बाद खिड़की किनारे बैठ गया। कंडक्टर से बदायूं का टिकट लिया। इसके बाद रास्ते भर सवारियां चढ़ती-उतरती रहीं, किसी को उसकी मौत का पता ही नहीं चला। देर शाम बदायूं डिपो पर आकर खड़ी हुई, तब उसकी मौत का पता चला।पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ ही युवक की जेब और थैले की जांच की। उससे उसकी पहचान से जुड़े कार्ड कागज मिले। इसके बाद, मुरादाबाद में परिवार को सूचना दी गई।SHO ने बताया PM रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।डॉक्टरों का कहना है कि शव को देखने से युवक की मौत का कारण हार्टअटैक ही लग रहा है। ठंड के कारण भी मौत होने की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं