ब्रेकिंग न्यूज

नए साल में मिलेंगी पुलिस और फायरमैन समेत 35 हजार से ज्यादा नौकरियां


लखनऊ उत्तर प्रदेश में नए साल में मिलेंगी पुलिस और फायरमैन समेत की 35 हजार से ज्यादा नौकरियां  तलाश करने वालों के लिए नया साल उम्मीद भरा होगा। पुल‍िस पीएसी व फायर सर्व‍िस में भर्ती का मौका मिलेगा।नए साल पर यूपी सरकार की तरफ से इन पदों पर भर्तियां दी जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरक्षी नागरिक पुलिस (UP Police Recruitment 2023), आरक्षी पीएसी व फायरमैन के 35757 पदों पर भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।भर्ती बोर्ड को इन वैकेंसी की जानकारी दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन 35 हजार से ज्यादा पदों में 32000 पद नागरिक पुलिस के होंगे। लगभग तीन हजार पदों पर उपनिरीक्षक की भर्ती कराने के लिए भी तैयारी की जा रही है।फायरमैन के पदों पर भर्ती दमकल विभाग को और सशक्त बनाने के लिए की जाएगी।दरअसल सीएम योगी अग्नि सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दे चुके हैं।आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी व फायरमैन के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में डीजी उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड  के हवाले से दी गई है। इन पदों के लिए आवेदन नए साल 2023 में जनवरी में लिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं