ब्रेकिंग न्यूज

मेडिकल अफसर के 2382 पदों पर होगी भर्ती


लखनऊ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) में मेडिकल अफसर के 2382 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है। इनमें सर्वाधिक 488 पद जनरल फिजिशियन के हैं। आयोग ने भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है और सोमवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि दो जनवरी 2023 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। विशेषज्ञों के 15 प्रकार के पदों में जनरल फिजिशियन के अलावा गायनकोलॉजिस्ट के 346, एनेस्थेटिस्ट के 476, पीडियाट्रिशियन के 418, जनरल सर्जन के 401, रेडियोलॉजिस्ट के 68, पैथोलॉजिस्ट के छह पद शामिल हैं।
इनके अलावा ऑफ्थोमोलॉजिस्ट के पांच, ऑर्थोपेडिशियन के दो, ईएनटी स्पेशलिस्ट के 29, डर्मेटोलॉजिस्ट के 46, साइकियाट्रिस्ट के 32,माइक्रोबायोलॉजिस्ट के आठ, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट के 52 और पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के 5 पदों पर भर्ती होगी। विज्ञापन के अनुसार पदों के लिए आवेदकों की संख्या अधिक होने पर आयोग स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करा सकता है।स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित किए जाने की स्थिति में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और इनमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। मूल प्रमाणपत्रों की जांच साक्षात्कार के समय होगी। अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक विज्ञापित अनिवासर्य अर्हता धारित करना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं