ब्रेकिंग न्यूज

23 दिसंबर को मनाया जाएगा चौधरी चरण सिंह की जयंती


सुलतानपुर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा 23 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयन्ती प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर मनाई जायेगी। इसी क्रम में जानकारी देते हुये राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने बताया कि 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक किसान मजदूर जागरण सप्ताह मनाया जायेगा जिसमेें 23 दिसम्बर को चौधरी साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण, हवन पूजन, फल वितरण, वस्त्र वितरण आयोजित होगा तत्पश्चात पूरे सप्ताह ब्लाक, विधानसभा, एवं जिलास्तर पर चौपाल एवं गोष्ठियां तथा सहभोज आयोजित की जायेगा। जिसमें चौधरी साहब की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जायेगा। खासतौर से युवाओं को चौधरी साहब के द्वारा किसान हित एवं जनहित में किये गये कार्यो से अवगत कराया जायेगा।श्री हैदर ने बताया कि जनपदों में जागरण सप्ताह आयोजित करने के लिए तैयारी चल रही है। बेलाल अहमद एडवोकेट कार्यवाहक जिला अध्यक्ष  ने कहा  प्रदेश नेतृत्व का निर्देशानुसार सभी पदाधिकारीगणों से बैठक करके कार्यक्रम को सुचारू रूप दिया जाएगा  ताकि कार्यक्रम को वृहद स्तर पर मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला एवं मण्डल स्तर पर समापन के अवसर पर 30 दिसम्बर के दिन किसानों को सम्मानित भी किया जायेगा।किसान मजदूर जागरण सप्ताह के प्रभारी श्री वसीम हैदर क़े बनने पर हर्ष व्यक्त किया बैठक में शफीक खान  जैनेंद्र सिंह मनमोहन सिंह  डॉक्टर सौरभ मिश्रा राम लौट सरोज आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं