स्टूडेंट्स से परेशान टीचर ने दर्ज कराई FIR


लखनऊ मेरठ जिले के एक स्कूल में छात्र अपने ही टीचर को खुलेआम प्रपोज करते हैं। इतना ही नहीं छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट भी करते हैं।इतने पर भी जब टीचर ने कोई रिस्पांस नहीं किया तो छात्रों ने छेड़छाड़ का वीडियो भी वायरल कर दिया। छात्रों की हरकत से परेशान टीचर डिप्रेशन में है और अब आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है
।मामला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज का है जहां स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के तीन छात्र अपनी ही क्लास में पढ़ाने वाली टीचर से खुलेआम छेड़छाड़ करते हैं।कभी क्लास में I LOVE YOU बोलते हैं तो कभी प्रार्थना सभा में टीचर पर अश्लील कमेंट करके उसे परेशान करते हैं। टीचर की माने तो छात्रों की इस करतूत से काफी परेशान है।हद तो तब हो गई जब छात्रों ने छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। क्लास में और अब इलाके में बदनामी के डर से टीचर ने एक्शन लेने की ठान ली है। जिसके बाद पीड़ित टीचर ने FIR दर्ज करा दी।FIR के मुताबिक आरोपी छात्र पिछले काफी समय से लगातार उसे छेड़ते आ रहे हैं।कभी I LOVE YOU बोलते हैं तो कभी अश्लील कमेंट करते हैं। अब उन्होंने छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके स्त्री लज्जा भंग कर दी है। साथ ही आईटी एक्ट का उल्लंघन भी किया है।बिना अनुमति के वीडियो बनाने के मामले में  आरोपी हैं जिसको लेकर FIRर दर्ज कर ली गई है। वहीं पुलिस वीडियो की जांच के आधार पर आरोपी छात्रों से पूछताछ करने की तैयारी में है।

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं